क्रीसेंडो में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल गोमती नगर चैंपियन
Lucknow News - -बीट बॉक्सिंग, बॉडी परकशन ने बच्चों की गहरी सोच दिखाई लखनऊ, संवाददाता। सेठ एमआर

सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल्स समूह का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव आठवां क्रीसेंडो 2000 का भारत थीम पर आयोजित हुई। इसमें 28 अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 5000 से अधिक राष्ट्रीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इवेंट चैंपियन सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल गोमती नगर रहा, नवसृजन स्कूल और सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बनारस पढ़ाओ कैंपस भी विजेता रहे। शीर्ष 10 स्कूलों को मेडल्स और ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)संदीप सिंह ने किया। अपना अनुभव साझा करते हुए एक छात्र ने कहा कि क्रीसेंडो का अर्थ है संगीत में तीव्रता की निरंतर वृद्धि और इस उत्सव में हमें यही अनुभव मिला। विशिष्ट अतिथि यूपी समग्र शिक्षा के उपनिदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह रहे। जयपुरिया समूह के उपाध्यक्ष श्रीवत्स जयपुरिया ने कहा कि जीतना जरूरी नहीं, भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। इस मौके पर जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक कनक गुप्ता आदि रहे।
निर्णायक मंडल ने प्रस्तुतियों को सराहा
कला और संस्कृति क्षेत्र के देशभर से आए निर्णायक मंडल के विशेषज्ञों ने प्रस्तुतियों को सराहा। कहा कि छात्रों की प्रतिभा अतुलनीय है। गायन, नृत्य, कला, वाद-विवाद, भाषण, प्रश्नोत्तरी और अभिनय में उनकी प्रस्तुतियां काफी प्रभावशाली रही, कॉमिक स्क्रिप्ट लेखन, बीट बॉक्सिंग और बॉडी परकशन जैसी नवाचारपूर्ण प्रतियोगिताओं ने हमें बच्चों की गहराई से सोचने की क्षमता से परिचित कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।