Cyber Fraud Gamer Duped of 35 29 Lakhs in Facebook Aviator Game Scam एविएटर गेम में प्लेन उड़ाने का झांसा देकर ठगे 35.29 लाख, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCyber Fraud Gamer Duped of 35 29 Lakhs in Facebook Aviator Game Scam

एविएटर गेम में प्लेन उड़ाने का झांसा देकर ठगे 35.29 लाख

Lucknow News - - फेसबुक पर बिग मुंबई ऐप का प्रचार देखकर महिला ने गूगल से डाउनलोड किया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
एविएटर गेम में प्लेन उड़ाने का झांसा देकर ठगे 35.29 लाख

फेसबुक पर एविएटर गेम में प्लेन उड़ाने और लाखों जीतने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने फेफड़े की बीमारी से गृसित बिंदु सकल राम से 35.29 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने फेसबुक पर गेमिंग ऐप का प्रचार देखकर बिग मुंबई एप से गेम डाउनलोड किया था। उसमें अपने बैंक खाते को रजिस्टर्ड कर गेम में 10 हजार रुपये गेम में लगाए और दो लाख जीतने पर लालच बढ़ गया। इसके बाद 35.29 लाख रुपये लगा डाले। खाता ब्लाक होने पर ठगी का पता चला। पीड़िता ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता बिंदु सकल राम गोमतीनगर विस्तार के मकदूमपुर स्थित शारदा अपार्टमेंट में रहती हैं।

वह फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित हैं। पीड़िता के मुताबिक बीमारी के कारण उनका मोबाइल पर अधिक समय बीतता है। फरवरी में फेसबुक पर उन्होंने एविएटर गेम का विज्ञापन देखा। गेम में प्लेन उड़ाना होता है। अगर प्लेन को सही टाइम पर उड़ाकर एग्जिट हो जाएं तो निवेश की गई रकम में मुनाफा मिलता है। उन्होंने गेम देखकर गूगल पर सर्च किया। बिग मुंबई ऐप से गेम डाउनलोड कर खुद को रजिस्टर्ड किया। यूजर आईडी और पासवर्ड उन्हें मिला। इसके बाद 21 फरवरी को पहले एक हजार रुपये गेम में लगाया तो हार गईं। फिर 10 हजार लगाए तो दो लाख जीतीं। जीतने पर लालच बढ़ा तो वह और रुपये और लगाती गईं। करीब दो माह में गेम में 35.29 लाख रुपये लगा दिए, जब रुपये खाते से निकालने की कोशिश की तो पता चला कि उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। विनर अथवा रुपया कमाने के लालच में जुड़े रहते हैं लोग : डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व साइबर एक्सपर्ट डॉ. अमनदीप सिंह के मुताबिक जालसाज लोगों को फंसाने के लिए ऑनलाइन गेम ऐप को इस तरह से डिजाइन करते हैं कि सट्टा खेलने वाले लंबे समय तक खेलते रहें और वो खेल के दौरान इससे पूरी तरह जुड़े रहें। उन्होंने कहा, ठगी से बचने के लिए सावधानी रखनी चाहिए। इन बातों का रखें ध्यान - सट्टे वाले गेम बच्चों को करते हैं टारगेट - फेसबुक और इंस्टाग्राम में बच्चों के सामने हर सेकंड टाइम लाइन में दिखाया जाता है यह गेम -एआई टेक्नोलॉजी की मदद से सेलिब्रेटी के चेहरे से गेम की ब्रांडिंग करवाते हैं - लेवल पार करने और अधिक पैसे के लालच में बच्चे चोरी या फिर उधार निवेश करते हैं ऐसे करें बचाव - ऑनलाइन गैम्बलिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म से बचें - गेम अगर आपसे पैसा मांगे, लालच दे तो समझ लें कि फेक हैं, तुरंत बाहर हो जाएं - गेम का लेवल खरीदना है तो पैरेंट्स को जरूर बताएं, अनसुने गेम न खेलें - अंजान लिंक पर क्लिक कर गेम को डाउनलोड न करें - ऑनलाइन गेम खेलते समय अकाउंट का एक्सेस न दें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।