Cyber Fraud Student Loses 67 000 to Fake Investment Scheme in Lucknow साइबर ठगों ने छात्र समेत तीन लोगों से सवा लाख हड़पे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCyber Fraud Student Loses 67 000 to Fake Investment Scheme in Lucknow

साइबर ठगों ने छात्र समेत तीन लोगों से सवा लाख हड़पे

Lucknow News - लखनऊ में साइबर जालसाजों ने छात्र दिलीप कुमार वर्मा को निवेश का झांसा देकर करीब 67 हजार रुपये जमा कराए। आरोपियों ने फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर मुनाफे का भरोसा दिलाया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगों ने छात्र समेत तीन लोगों से सवा लाख हड़पे

लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने निवेश का झांसा देकर छात्र से करीब 67 हजार रुपये जमा कराए। भरोसा हासिल करने के लिए फर्जी स्क्रीनशॉट भेज कर मुनाफा होने की जानकारी दी। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, कैसरबाग कोतवाली में वृद्ध और आशियाना कोतवाली में युवक ने भी साबइर ठगी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुल्लीखेड़ा निवासी छात्र दिलीप कुमार वर्मा के मुताबिक जनवरी 2025 में उसे gmzglobal.com के बारे में पता चला। कम्पनी ने डॉलर में किए गए निवेश पर मुनाफे मिलने की बात कही थी। आरोपितों ने प्रलोभन देकर दिलीप से करीब 67 हजार रुपये टुकड़ों में जमा कराए।

पीड़ित ने जरुरत पड़ने पर खाते से रुपये निकालने का प्रयास किया। जो पूरा नहीं हो सका। फोन करने पर भी जवाब नहीं मिला। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, आशियाना शारदा नगर निवासी बलवंत कुमार बारी ने सेकेण्ड हैण्ड स्कूटर खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च किया था। इस दौरान सैन्यकर्मी बताने वाले युवक से सम्पर्क हुआ। जिसने एक्टिवा बेचने का झांसा देकर पीड़ित से करीब 23 हजार रुपये लिए। जिसके बाद स्कूटर नहीं दी। उधर, कैसरबाग सुंदरबाग निवासी हरिमोहन माथुर का पत्नी बीना के साथ इण्डियन बैंक अमीनाबाद ब्रांच में ज्वाइंट अकाउंट है। हरिमोहन ने कुछ वक्त पहले गैस बुक कराई थी। जिसका पेमेंट करने के दौरान पीड़ित को खाते से करीब 20 हजार रुपये निकाले जाने का पता चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।