मांगों को लेकर दिव्यांगों ने तहसील गेट पर जड़ा ताला
Lucknow News - मोहनलालगंज में दिव्यांग विकास सोसाइटी के बैनर तले दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर ताला खुलवाया। इसके बाद दिव्यांगों...

मोहनलालगंज। संवाददाता काफी समय से अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके दिव्यांगों ने मंगलवार को दिव्यांग विकास सोसाइटी के बैनर तले पुलिस की मौजूदगी में तहसील के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने समझा बुझा कर ताला खुलवाया। इसके बाद दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। एसडीएम के आश्वासन के बाद दिव्यांग वापस लौटे।
दिव्यांग विकास सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार आजाद की अगुवाई में दिव्यांग कई बार अपनी मांगों को लेकर मोहनलालगंज तहसील में प्रदर्शन कर चुके है। वह दिव्यांगों का अंत्योदय राशन कार्ड, आवास, सब्सिडी लोन, अयुष्मान कार्ड, शौचालय, रोजगार,व मनरेगा में काम देने की मांग कर रहे है। मांगे पूरी न होने पर ताला डालो आंदोलन शुरु किया। दोपहर को दिव्यांग नारेबाजी करते हुए तहसील के मुख्य गेट पहुंच गए। दिव्यांगो अपने साथ ताला व जंजीर लेकर आये थे। तहसील के मुख्यगेट को पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में जंजीर से बंद कर ताला डाल दिया। और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस कर्मियों ने समझा बुझा कर ताला खुलवाया। उसके बाद दिव्यांग नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जहां सात सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ला को सौंपा। एसडीएम के आश्वासन के बाद दिव्यांगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष मनोज राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, तहसील अध्यक्ष छोटेलाल रावत, तहसील उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल, महिला मंच ब्लॉक अध्यक्ष तारावती व ब्लॉक उपाध्यक्ष पिंटू शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।