ED Raids Gangotri Enterprises Offices Over 700 Crore Bank Fraud Case पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की कम्पनी के 11 ठिकानों पर ईडी का छापा , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsED Raids Gangotri Enterprises Offices Over 700 Crore Bank Fraud Case

पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की कम्पनी के 11 ठिकानों पर ईडी का छापा

Lucknow News - बैंक का 700 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में हुई कार्रवाई, गंगोत्री कम्पनी के दो

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 7 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की कम्पनी के 11 ठिकानों पर ईडी का छापा

-बैंक का 700 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में हुई कार्रवाई, गंगोत्री कम्पनी के दो कार्यालय सील -कई नोटिस के बाद भी बयान देने नहीं आ रहे थे विनय शंकर

-लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर व मुम्बई में हुई छापेमारी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंकों की 700 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम हड़पने के आरोपी पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, मुम्बई व दिल्ली स्थित कार्यालयों पर सोमवार सुबह छापा मारा। इसमें गंगोत्री की सहयोगी कंपनियों के कार्यालय भी शामिल है। यह कार्रवाई लखनऊ के पांच, नोएडा व गोरखपुर में दो-दो और दिल्ली व मुम्बई में एक-एक ठिकाने पर हुई है। कंपनी के कार्यालय व विनय के घर से कई दस्तावेज व कम्प्यूटर जब्त किए गए है। इसके साथ ही दो कार्यालय भी सील कर दिए गए हैं।

ईडी ने विनय शंकर तिवारी को कई बार नोटिस देकर बुलाया लेकिन वह सामने नहीं आए। इस पर ही ईडी ने यह कार्रवाई की। ईडी की एक दर्जन से अधिक टीमों ने सोमवार तड़के एक साथ यह कार्रवाई शुरू की। लखनऊ में शहीद पथ के पास, हजरतगंज समेत पांच ठिकानों पर टीम के पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। ईडी ने इन ठिकानों पर पहुंचते ही दरवाजा बंद कर दिया और किसी को भी आने-जाने से रोक लगा दी। ईडी की जांच में सामने आया था कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज ने बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये का कर्ज (सीसी लिमिट) लिया था। इसमें करीब 750 करोड़ रुपये वापस नहीं किए।

सीबीआई ने बैंक की शिकायत पर ही गंगोत्री इंटरप्राइजेज और उसकी सहयोगी कंपनियों के निदेशकों, प्रमोटरों, गारंटरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस आधार पर ही ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी थी। करीब 100 करोड़ रुपये की सम्पत्ति ईडी पहले की जब्त कर चुकी है।

कई दस्तावेज मिले ठिकानों से

ईडी को चार घंटे की कार्रवाई में ही करोड़ों रुपये की सम्पत्ति के कई दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा कम्प्यूटर से धांधली से जुड़े कई तथ्य ईडी के हाथ लगे हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा में कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच के बाद विनय शंकर तिवारी पर और शिकंजा कसेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।