Electric Workers Protest Against Privatization in Uttar Pradesh क्रमिक अनशन पर बैठे बिजलीकर्मियों के पंडाल की बिजली काटी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectric Workers Protest Against Privatization in Uttar Pradesh

क्रमिक अनशन पर बैठे बिजलीकर्मियों के पंडाल की बिजली काटी

Lucknow News - - शक्ति भवन के दरवाजे बंद, पानी और शौचालय की भी सुविधा रोकी लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
क्रमिक अनशन पर बैठे बिजलीकर्मियों के पंडाल की बिजली काटी

पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में चल रहे बिजली कर्मचारियों के क्रमिक अनशन के दूसरे दिन शनिवार को पंडाल की बत्ती काट दी गई। विद्युत कर्मचरी संयुक्त संघर्ष समिति ने क्रमिक अनशन पर बैठे कर्मचारियों के लिए शक्ति भवन के दरवाजे बंद करके पानी और शौचालय की सुविधा भी बंद करने का आरोप लगाया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन कर्मचारियों के लिए अब दमनकारी कार्रवाई पर उतारू हो गया है। बत्ती काट दी गई। कर्मचारी चिलचिलाती धूप में बैठने को मजबूर रहे। शौचालय और पानी की सुविधा भी बंद कर दी गई।

क्रमिक अनशन पर बैठे बिजलीकर्मियों की वीडियोग्राफी कराकर उन्हें डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है। बड़े पैमाने पर संविदा कर्मचारियों को निकाला जा रहा है और फेशियल अटेंडेंस के नाम पर वेतन रोकने के आदेश जारी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को बिजली कर्मचारियों ने फील्ड हॉस्टल से शक्ति भवन तक बाइक रैली भी निकाली, जिसका समापन एक रैली के तौर पर हुआ। रैली में कर्मचारियों ने पावर कॉरपोरेशन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण के विरोध में यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया जाता। शनिवार को क्रमिक अनशन में यूपी के बिजली कर्मचारियों के समर्थन में मध्य प्रदेश के विद्युत मंडल अभियंता संघ के महासचिव विकास कुमार शुक्ल, वेस्टर्न इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी और मध्य प्रदेश के कई बिजली अभियंता भी शामिल हुए। यूपी के बिजली कर्मचारियों में अनशन पर केस्को और कानपुर क्षेत्र व लखनऊ नगर के बिजलीकर्मी बैठे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।