Enhancements in Expressway Facilities Toilets Snacks and Cleanliness Standards अब पेट्रोल पंप व एक्सप्रेसवे पर बेहतरीन सफाई युक्त होंगे प्रसाधन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEnhancements in Expressway Facilities Toilets Snacks and Cleanliness Standards

अब पेट्रोल पंप व एक्सप्रेसवे पर बेहतरीन सफाई युक्त होंगे प्रसाधन

Lucknow News - लखनऊ में एक्सप्रेसवे पर जनसुविधा परिसर में चाय, कॉफी और स्नैक्स की सुविधा दी जाएगी। पेट्रोल पंप पर बने ट्वायलेट की नियमित मॉनीटरिंग होगी और साफ-सफाई का काम पेट्रोलियम कंपनियों पर होगा। अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
अब पेट्रोल पंप व एक्सप्रेसवे पर बेहतरीन सफाई युक्त होंगे प्रसाधन

एक्सप्रेसवे पर जनसुविधा परिसर में चाय काफी स्नैक्स की सुविधा भी उपलब्ध होगी लखनऊ। विशेष संवाददाता। पेट्रोल पंप पर निर्मित ट्वायलेट की नियमित मॉनीटरिंग की जाएगी। बेहतर साफ-सफाई और रख-रखाव काम पेट्रोलियम कंपनियों के जिम्मे होगा। इसी तरह एक्सप्रेसवे पर व टोल प्लाजा के प्रसाधन एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगे। ट्वायलेट ब्लाक के बगल के क्षेत्र में चाय काफी स्नैक्स की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को एक्सप्रेसवे व मुख्य सड़कों पर अच्छे ट्वायलेट एवं उसके बाकी हिस्से को विकसित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्वायलेट ब्लॉक में महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजन के लिये अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए। एक्सप्रेस-वे पर स्थित पेट्रोल पंप पर यूपीडा द्वारा निर्धारित स्टैण्डर्ड ले-आउट के आधार पर ट्वायलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जाए। यहांएयरपोर्ट की भांति सुविधायें उपलब्ध हों। उन्होंने टोल प्लाजा पर निर्मित ट्वायलेट्स की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक जिला पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र में एक हाईवे अथवा मुख्य मार्ग पर ट्वायलेट व वे साइड एमेनटीज विकसित कराया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य एवं आपूर्ति रणवीर प्रसाद सहित यूपीडा, एनएचएआई, पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।