प्रदूषण जांच केंद्र में अधिक रुपये लेने की शिकायत सही मिली
ग्रेटर नोएडा के एक प्रदूषण जांच केंद्र में अधिक शुल्क लेने की शिकायत सही पाई गई है। यहां प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के लिए दस रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे थे। परिवहन विभाग ने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है और...

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति के समीप स्थित एक प्रदूषण जांच केंद्र में अधिक रुपये लेने की परिवहन विभाग को शिकायत जांच में सही मिली है। यहां पर प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र को प्रिंट करने के नाम पर अधिक पैसे लिए जा रहे थे। परिवहन विभाग ने मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा के अनुसार 15 अप्रैल को शिकायत मिली थी कि एक मूर्ति गोलचक्कर के पास प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के लिए दस रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने अधिक शुल्क लेने का प्रमाण भी दिया था। शिकायत के आधार पर जांच केंद्र संचालक को नोटिस भेजा गया था। बीते शनिवार को संचालक ने अपना जवाब प्रस्तुत किया है। जांच में प्रमाण पत्र के लिए दस रुपये अधिक लेने की पुष्टि हुई है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि मुख्यालय रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण जांच के लिए अधिक पैसा लेना गलत है। जिले का यदि कोई भी प्रदूषण जांच केंद्र निर्धारित से अधिक शुल्क लेता है तो इसकी लिखित शिकायत सेक्टर 33 स्थित परिवहन विभाग कार्यालय में करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।