Greater Noida Pollution Check Center Overcharges Customers Transport Department Investigation Validates Complaint प्रदूषण जांच केंद्र में अधिक रुपये लेने की शिकायत सही मिली, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Pollution Check Center Overcharges Customers Transport Department Investigation Validates Complaint

प्रदूषण जांच केंद्र में अधिक रुपये लेने की शिकायत सही मिली

ग्रेटर नोएडा के एक प्रदूषण जांच केंद्र में अधिक शुल्क लेने की शिकायत सही पाई गई है। यहां प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के लिए दस रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे थे। परिवहन विभाग ने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 25 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
प्रदूषण जांच केंद्र में अधिक रुपये लेने की शिकायत सही मिली

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति के समीप स्थित एक प्रदूषण जांच केंद्र में अधिक रुपये लेने की परिवहन विभाग को शिकायत जांच में सही मिली है। यहां पर प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र को प्रिंट करने के नाम पर अधिक पैसे लिए जा रहे थे। परिवहन विभाग ने मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा के अनुसार 15 अप्रैल को शिकायत मिली थी कि एक मूर्ति गोलचक्कर के पास प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के लिए दस रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने अधिक शुल्क लेने का प्रमाण भी दिया था। शिकायत के आधार पर जांच केंद्र संचालक को नोटिस भेजा गया था। बीते शनिवार को संचालक ने अपना जवाब प्रस्तुत किया है। जांच में प्रमाण पत्र के लिए दस रुपये अधिक लेने की पुष्टि हुई है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि मुख्यालय रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण जांच के लिए अधिक पैसा लेना गलत है। जिले का यदि कोई भी प्रदूषण जांच केंद्र निर्धारित से अधिक शुल्क लेता है तो इसकी लिखित शिकायत सेक्टर 33 स्थित परिवहन विभाग कार्यालय में करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।