New Juice Stalls at Prayagraj Junction Refreshing Options for Travelers प्रयागराज जंक्शन पर ताजा फलों के जूस के लिए लगा स्टाल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Juice Stalls at Prayagraj Junction Refreshing Options for Travelers

प्रयागराज जंक्शन पर ताजा फलों के जूस के लिए लगा स्टाल

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों को गर्मियों में ठंडा पानी, नारियल पानी और ताजा फलों का जूस मिलेगा। प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच एक स्टाल खोला गया है। एनसीआर के सभी बड़े स्टेशनों पर जल्द ही ऐसे स्टाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जंक्शन पर ताजा फलों के जूस के लिए लगा स्टाल

बढ़ती गर्मी में सफर करने के दौरान अब यात्रियों को ठंडा पानी के साथ प्रयागराज जंक्शन पर नारियल पानी और जूस भी मिलेगा। ताजा फलों के जूस के लिए प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच शुक्रवार को स्टाल लग गया। इसी तरह अब एनसीआर के सभी बड़े स्टेशनों जूस स्टाल लगाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी होगा। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज मंडल में 139 कैटरिंग स्टाल्स, 84 मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं तीन रिफ्रेशमेंट रूम अपनी सेवा दे रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने और खान पान की सुविधाओं के विस्तार के क्रम में प्लेटफ़ॉर्म संख्या दो व तीन पर फ्रूट जूस स्टाल शुरू किया गया है। फ्रूट जूस स्टाल की सुविधा उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार शुरू की गई है। इसके अलावा अब छिवकी रेलवे स्टेशन, कानपुर, टूंडला समेत अन्य एनएसजी दो, तीन और चार श्रेणी के स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। इस फ्रूट जूस स्टाल पर रेलवे की ओर से तय दरों पर फलों का जूस, नारियल पानी, फलों के शेक एवं ड्राई फ्रूट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस स्टाल पर सीजनल फलों के जूस भी निर्धारित दरों पर मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।