Forest Officials Assaulted While Seizing Illegal Timber in Nigohan वन कर्मियों से मारपीट कर वर्दी फाड़ी, साथी को छुड़ाया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsForest Officials Assaulted While Seizing Illegal Timber in Nigohan

वन कर्मियों से मारपीट कर वर्दी फाड़ी, साथी को छुड़ाया

Lucknow News - निगोहां में जबरौली वन रेंज में लकड़ी काटने की सूचना पर वनकर्मियों ने दबंगों के साथ मारपीट का सामना किया। दबंगों ने एक युवक को छुड़ाने के लिए वनकर्मियों पर हमला किया और उनकी वर्दी फाड़ दी। डिप्टी रेंजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 30 Jan 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
वन कर्मियों से मारपीट कर वर्दी फाड़ी, साथी को छुड़ाया

निगोहां, संवाददाता निगोहां जबरौली वन रेंज में लकड़ी काट कर पिकप पर लोड करने की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों के साथ दबंगों ने मारपीट की। लकड़ी कटाने में शामिल एक युवक को वनकर्मियों ने पकड़ा था। जिसे छुड़ाने के लिए दबंगों ने वनकर्मियों की पिटाई कर छुड़ा ले गए। यह आरोप लगाते हुए निगोहां थाने में डिप्टी रेंजर ने मुकदमा दर्ज कराया है।

लकड़ी लोड़ करते हुए पकड़ा

वन विभाग कर्मियों को जबरौली में लकड़ी कटान कर लोड़र पर लादे जाने की सूचना मिली थी। टीम ने लकड़ी लदे लोड़र को पकड़ लिया। जिसे छुड़ाने के लिए कई लोग आ कर मारपीट करने लगे। वन कर्मियों ने एक व्यक्ति को दबोच लिया। साथी के फंसने पर दबंगों ने वन कर्मियों से मारपीट करते हुए वन कर्मी की वर्दी फाड़ दी। डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।