Fraud Cases in Lucknow Businessman Loses 17 Lakhs Property Dealer Defrauds 5 5 Lakhs पार्टनरशिप के नाम पर व्यापारी से हड़पे 17 लाख, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Cases in Lucknow Businessman Loses 17 Lakhs Property Dealer Defrauds 5 5 Lakhs

पार्टनरशिप के नाम पर व्यापारी से हड़पे 17 लाख

Lucknow News - लखनऊ में एक व्यापारी ने 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। व्यापारी अभिषेक श्रीवास्तव ने विक्रम ओझा के साथ पार्टनरशिप के तहत पैसे निवेश किए, लेकिन बाद में पैसे नहीं मिले। साथ ही, एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
पार्टनरशिप के नाम पर व्यापारी से हड़पे 17 लाख

लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी कोतवाली में व्यापारी ने 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने पार्टनरशिप करने का झांसा दिया था। वहीं, चिनहट कोतवाली में प्रापर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ।

सतरिख रोड सिटडेल अपार्टमेंट निवासी व्यापारी अभिषेक श्रीवास्तव की मुलाकात नवंबर 2022 में विनयखंड निवासी विक्रम ओझा से हुई थी। आरोपित ने बताया कि वह जीएस टेलीसर्विसेज के नाम से फर्म चलाता है। व्यापार बढ़ाने के लिए सहयोगी की तलाश में है। बातचीत के बाद अभिषेक ने साथ में व्यापार करने की हामी भरी। इसके बाद एग्रीमेंट के तहत करीब 17 लाख रुपये टुकड़ों विक्रम को दिए थे। कुछ दिन तक मुनाफे में हिस्सा मिला। फिर विक्रम ने रुपये देना बंद कर दिया। छानबीन करने पर पता चला कि फर्म संतकबीरनगर निवासी गगन शुक्ला के नाम पर रजिस्टर है। पीड़ित व्यापारी ने डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी थी। जिनके निर्देश पर बीबीडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।

प्रापर्टी डीलर ने हड़पे साढ़े पांच लाख

चिनहट अजय नगर निवासी प्रमोद कुमार ने गुड़ंबा में जमीन खरीदने के लिए प्रापर्टी डीलर राजेंद्र से जमीन खरीदने के लिए सम्पर्क किया था। आरोपित ने 500 सौ वर्ग फीट जमीन का सौदा 5 लाख 58 हजार रुपये में तय किया। रुपये लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई। तकादा करने पर आरोपित गाली गलौज करने लगा। एसओ भरत पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।