युवती की हत्या की सूचना देने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
Lucknow News - गोमतीनगर पुलिस ने युवती की हत्या की सूचना को फर्जी पाया। बाराबंकी निवासी अमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जांच में हत्या से संबंधित कोई सबूत नहीं मिले और न ही युवती का शव पाया गया। अमन ने दावा...

गोमतीनगर पुलिस की प्राथमिक जांच में युवती की हत्या की सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने सूचना देने वाले बाराबंकी निवासी अमन को सोमवार को जेल भेज दिया। घंटों अमन से हुई पूछताछ और घटनास्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस को हत्या से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले। अमन बाराबंकी के लेखपड़ा बाग का रहने वाला है। वह पिकअप भवन के पास फ्लाईओवर के नीचे रहकर मजदूरी करता है। रविवार को गोमतीनगर थाने पहुंचकर सूचना दी थी कि उसने बाराबंकी की रहने वाली निधि की हैनीमैन क्रॉसिंग के पास दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे तक तफ्तीश की। सीसी कैमरों देखे पर किसी की हत्या किए जाने की पुष्टि नहीं हुई और न ही युवती का शव मिला। पुलिस ने शांति भंग की आरोपित अमन के खिलाफ कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।