Gomti Nagar Tourism Building Sealed for Unpaid House Tax of 43 92 Lakhs हाउस टैक्स बकाया होने पर पर्यटन भवन सील, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGomti Nagar Tourism Building Sealed for Unpaid House Tax of 43 92 Lakhs

हाउस टैक्स बकाया होने पर पर्यटन भवन सील

Lucknow News - लखनऊ में गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन को 43.92 लाख रुपए के बकाया हाउस टैक्स के कारण सील कर दिया गया। पूर्व में कई नोटिस दिए जाने के बावजूद टैक्स जमा न करने पर यह कार्रवाई हुई। पर्यटन भवन ने 15 लाख रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 March 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
हाउस टैक्स बकाया होने पर पर्यटन भवन सील

लखनऊ। नगर निगम हाउस टैक्स बकाया होने पर गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन सील कर दिया। बकाया को लेकर पूर्व में कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी हाउस टैक्स जमा न करने पर यह कार्रवाई की गई। नगर निगम के जोन चार के जोनल अधिकारी संजय यादव और कर अधीक्षक अनुराग उपाध्याय की टीम ने यह कार्रवाई की है। जोनल अधिकारी के अनुसार पर्यटन भवन पर कुल 43 लाख 92 हजार रुपए का हाउस टैक्स बकाया था। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई के बाद पर्यटन भवन की तरफ से 15 लाख रुपए जमा करा दिए गए हैं। उसके बाद नगर निगम ने सीलिंग खोल दिया। बकाया 27 लाख रुपए जमा करने के लिए पर्यटन भवन ने सोमवार तक का समय लिया है। हाउस टैक्स की बकाया राशि समय से जमा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।