Government Degree Colleges Neglect Reporting Teacher Vacancies Urgent Updates Required वैकेंसी ग्रिड पोर्टल पर शिक्षकों का ब्योरा नहीं भर रहे डिग्री कॉलेज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernment Degree Colleges Neglect Reporting Teacher Vacancies Urgent Updates Required

वैकेंसी ग्रिड पोर्टल पर शिक्षकों का ब्योरा नहीं भर रहे डिग्री कॉलेज

Lucknow News - - उच्च शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षकों व प्रधानाचार्यों से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
वैकेंसी ग्रिड पोर्टल पर शिक्षकों का ब्योरा नहीं भर रहे डिग्री कॉलेज

शिक्षकों व प्रधानाचार्यों से संबंधित ब्योरा भरने में राजकीय डिग्री कॉलेज लापरवाही बरत रहे हैं। वैकेंसी डिग्री पोर्टल अपडेट न होने के कारण शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के खाली और भरे पदों के बारे में सूचना अपडेट की जानी है। उच्च शिक्षा विभाग पोर्टल पर जानकारी अपडेट रहे इस पर जोर दे रहा है। फिलहाल कालेजों के प्रधानाचार्यों को प्रमाण पत्र देना होगा कि उन्होंने इस पर अपने कॉलेज से संबंधित सभी जानकारी सही भरी है। अगर कोई गड़बड़ी पाई गई तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से वैकेंसी ग्रिड पोर्टल को खोला गया है और इस पर डिग्री कॉलेजों से सूचनाएं भरवाई जा रही हैं।

171 राजकीय डिग्री कॉलेजों की सूची पोर्टल पर जारी की गई है। सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें अपने यहां विभागवार शिक्षकों के स्वीकृत, भरे व रिक्त पदों की जानकारी भरनी होगी। यही नहीं स्नातक स्तरीय और परास्नातक स्तरीय कोर्सेज चला रहे डिग्री कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के भरे व खाली पदों के बारे में भी ऑनलाइन सूचना देनी होगी। डिग्री कॉलेजों की ओर से भरी जा रही सूचनाओं का सत्यापन जल्द शुरू किया जाएगा। अभी तक जिन राजकीय डिग्री कॉलेजों ने सूचनाएं नहीं भरी हैं, अब उन्हें नोटिस जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।