बंद होने का आदेश हुआ तो बाहर आए 10 करोड़ के पुराने स्टाम्प पेपर
Lucknow News - सरकार ने 31 मार्च के बाद पुराने स्टांप पेपरों को अमान्य घोषित करने का आदेश दिया है, जिसके बाद लोग तिजोरियों में रखे करोड़ों रुपये के स्टांप पेपरों का उपयोग करने लगे हैं। पिछले 12 दिनों में लगभग 10...

सरकार की ओर से 31 मार्च के बाद पुराने स्टांप पेपरों को अमान्य घोषित करने के आदेश के बाद लोग अपनी तिजोरियों में रखे करोड़ों रुपये के स्टांप पेपर बाहर निकालने लगे हैं। पिछले 10 से 15 वर्षों से तिजोरियों में संभालकर रखे गए ये स्टांप पेपर अब तेजी से उपयोग में लाए जा रहे हैं। इनसे धड़ाधड़ रजिस्ट्री हो रही है। पिछले करीब 12 दिनों में लगभग 10 करोड़ के स्टाम्प उपयोग में लाए गए हैं। सरकार के आदेश के बाद पुराना स्टाम्प पेपर रखने वाले इसे बाहर निकाल रहे हैं। क्योंकि 31 मार्च के बाद यह रद्दी हो जाएंगे। बीते 12 दिनों में ही करीब 10 करोड़ रुपये के स्टांप पेपरों से दर्जनों रजिस्ट्रियां हो चुकी हैं। प्रदेश के तमाम जिलों में रजिस्ट्री हो रही है। लखनऊ में ही प्रतिदिन ट्रेजरी में करीब 25 से 30 रजिस्ट्रियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। संपत्ति क्रय-विक्रय, गिफ्ट डीड, लीज डीड जैसी विभिन्न श्रेणियों में इन स्टांप पेपरों का उपयोग किया जा रहा है।
---------------------
31 मार्च के बाद हो जाएंगे रद्दी
शासन ने 10 हजार से लेकर 25,000 रुपये तक के स्टांप पेपरों को 31 मार्च के बाद अमान्य घोषित कर दिया है। इसका मतलब यह है कि जो भी व्यक्ति अपने पास पुराने स्टांप पेपर रखे हुए हैं, उन्हें 31 मार्च से पहले उपयोग कर लेना होगा, अन्यथा वे कागज के टुकड़े मात्र बनकर रह जाएंगे। इस आदेश के बाद लोगों में पुराने स्टांप पेपरों का उपयोग करने की होड़ सी मच गई है।
-----------------
प्रदेश भर की ट्रेजरी में रखे हैं 56.29 अरब के स्टांप पेपर
प्रदेश की विभिन्न ट्रेजरियों में कुल 56.29 अरब रुपये के स्टांप पेपर रखे गए हैं। इनमें अकेले लखनऊ ट्रेजरी में 1.32 अरब रुपये के स्टांप पेपर मौजूद हैं। 31 मार्च के बाद ये सभी स्टांप पेपर किसी भी वैधानिक प्रक्रिया में उपयोग नहीं किए जा सकेंगे।
--------------
रजिस्ट्री कार्यालयों में बढ़ी भीड़
जैसे-जैसे 31 मार्च की तारीख नजदीक आना शुरू हुई रजिस्ट्री कार्यालयों में इन पुराने स्टाम्प से निबंधन कराने वालों की भीड़ बढ़ने लगी। अधिकारी कहते हैं कि 30 से 35 रजिस्ट्री का रोजाना लखनऊ में वेरीफिकेशन किया जा रहा है।
--------------------
स्टांप विक्रेताओं पर भी असर
पुराने स्टांप पेपरों की मान्यता समाप्त होने के फैसले का असर स्टांप विक्रेताओं पर भी देखने को मिल रहा है। कई विक्रेता पुराने स्टांप पेपरों को जल्द से जल्द बेचने की कोशिश कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ स्टांप वेंडर जिनके पास काफी ज्यादा पेपर था वह रियायती दरों पर भी बेच रहे हैं। हालांकि इनकी वापसी भी ट्रेजरी में 31 मार्च तक की जा सकेगी। इसके लिए ट्रेजरी खोली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।