उन्नाव में खुलेगा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
Lucknow News - -ग्रेटर नोएडा में जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा का कैम्पस खुलेगा लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार

-ग्रेटर नोएडा में जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा का कैम्पस खुलेगा लखनऊ, विशेष संवाददाता
प्रदेश सरकार ने उन्नाव में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय खोले जाने की मंजूरी दे दी है। साथ ही ग्रेटर नोएडा में जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा का दूरस्थ परिसर खोलने की भी अनुमति दे दी है। दोनों फैसले सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन लिए गए। दोनों विश्वविद्यालय निजी क्षेत्र में स्थापित होंगे।
प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दोनों प्रस्ताव कैबिनेट को भेजे गए थे। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित न हो पाने की वजह से प्रस्तावों को सोमवार को ही बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी गई। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय लखनऊ-कानपुर हाइवे पर उन्नाव जिले की सीमा में स्थापित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।