शादी, तलाक और फिर शादी ने दर्शकों को गुदगुदाया
Lucknow News - लखनऊ में संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में तलाक शुदा जोड़े के नाटक 'फिर से शादी' ने दर्शकों को हंसाया। नाटक में इश्क, निकाह, तलाक और पुनर्विवाह की कहानी है। इमरान रशीद द्वारा निर्देशित इस नाटक ने...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में रविवार को तलाक शुदा जोड़े ने दर्शकों को खूब हंसाया। रेपर्टवा वीकेंड के अंतिम दिन इमरान रशीद निर्देशित नाटक फिर से शादी का मंचन किया गया। जिसमे इश्क, निकाह,तलाक और फिर से शादी ने दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
नाटक की कहानी के केन्द्र में मुस्लिम तलाक शुदा जोड़ा है। पहले दोनो इश्क में पड़ते है फिर निकाह करते हैं और तलाक भी ले लेते हैं। तलाक लेने के बाद उन्हें फिर इश्क होता है और वो फिर से निकाह करने का फैसला करते हैं। पहले शादी फिर तलाक के घटनाक्रम में कई बार हास्य के मौके आए। मंच पर इमरान रशीद, यासिर खान, रुखसार रहमान, ज्योति कपूर, दक्षिता, वरुण ने अभिनय किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।