सीएमएस में शुरू हुई अन्तर-विद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप
Lucknow News - -सेमीफाइनल और फाइनल मैच आज लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के

सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन के तत्वावधान में दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का सोमवार को आगाज हुआ। चैम्पियनशिप के तहत अण्डर-18 एवं अण्डर-16 वर्ग में बालक व बालिकाओं की प्रतिस्पर्धाओं में कई स्कूलों की 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी अनुष्का चौहान ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। स्कूल की प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने कहा कि छात्रों के बौद्धिक व शारीरिक विकास में खेलों की अहम भूमिका है। कैम्ब्रिज सेक्शन की कोआर्डिनेटर मसीरा आरिफ ने बाल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं दैनिक जीवन में खेलों के महत्व व इसमें निहित जीवन मूल्यों की जानकारी दी। प्रतियोगिता के पहले दिन आज अण्डर-18 एवं अण्डर-16 वर्ग में बालक व बालिकाओं के मैचों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। 16 बालिका वर्ग में एमिटी इण्टरनेशनल स्कूल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। अण्डर-16 बालक वर्ग में मेजबान सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन ने जगह बनाई। इसी प्रकार अण्डर-18 बालिका वर्ग में एआर जयपुरिया एवं बालक वर्ग में सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन के छात्रों ने जगह बनाई। सेमीफाइनल व फाइनल मैच मंगलवार को खेले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।