Jewelry Heist Two Youths Steal 20 Chains from Shivpuri Jeweler सर्राफ की आंख में पाउडर झोंक कर 11 लाख के गहने लूटे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsJewelry Heist Two Youths Steal 20 Chains from Shivpuri Jeweler

सर्राफ की आंख में पाउडर झोंक कर 11 लाख के गहने लूटे

Lucknow News - - खरीदार बन कर दुकान में हुए दाखिल - सीसी फुटेज में नजर आए बदमाश,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 March 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
सर्राफ की आंख में पाउडर झोंक कर 11 लाख के गहने लूटे

पारा शिवपुरी स्थित रस्तोगी ज्वेलर्स में खरीदारी के लिए शुक्रवार को दो युवक पहुंचे। चेन देखने के बहाने से बदमाशों ने सर्राफ की आंख में पाउडर झोंका और मौका पाकर 20 चेन पार कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश चले गए। वहीं, सर्राफ ने सामान कम मिलने पर स्टॉक का मिलान किया। जिसमें करीब 11 लाख के गहने गायब होने का पता चला। शनिवार को सर्राफ ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। लॉकेट-चेन देखने के बहाने से घुसे

बाजारखाला मोतीझील कॉलोनी निवासी मनीष रस्तोगी की पारा के शिवपुरी में दुकान है। शुक्रवार दोपहर मनीष बेटे आर्यन के साथ दुकान में थे। 1.15 पर दो युवक आए। एक ने लॉकेट और सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। ग्राहक के मांगने पर मनीष ने जेवर का डिब्बा निकाल लिया। वहीं, दूसरा युवक ने सर्राफ के बेटे आर्यन से दूसरे काउंटर के पास जाकर बात करने लगा। मनीष के मुताबिक हेलमेट पहने युवक जेवर देख रहा था। तभी उनकी आंख में पाउडर जैसा कुछ पड़ा। वह आंख मलने लगे। इस बीच ही हेलमेट पहने युवक ने डिब्बे से करीब 20 चेन उठा कर जेब में रख ली।

पत्नी को लेकर वापस आता हूं...

दुकान में पिता-पुत्र मौजूद थे। पर, उन्हें जेवर गायब होने की भनक तक नहीं लगी। ग्राहक बिना सामान खरीदे वापस जाने लगे। पूछने पर कहा कि पत्नी को लेकर आते हैं। खरीदार के जाने के बाद मनीष ने गहनों का डिब्बा देखे। वजन कम लगने से स्टॉक मिलाने पर 20 चेन गायब होने का पता चला। वहीं, दुकान में लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगालने पर हेलमेट पहने युवक जेब में जेवर रखते हुए नजर आया।

मुकदमा दर्ज कर फुटेज की मदद पड़ताल

इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि शनिवार को व्यापारी ने तहरीर दी। साथ ही दुकान में लगे सीसी कैमरों की फुटेज उपलब्ध कराई। जिसमें दो युवक नजर आ रहे है। हेलमेट पहने और सफेद शर्ट पहने युवक गहने देख रहा है। वहीं, दूसरा युवक सर्राफ के बेटे आर्यन से दूसरे काउंटर पर खड़ा होकर बात कर रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।