कपिलदेव ने यूपी की कानून व्यवस्था, महाकुम्भ की सुरक्षा को सराहा
Lucknow News - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यूपी पुलिस मुख्यालय में डीजीपी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था और यूपी-112 की कार्यप्रणाली की सराहना की। कपिल देव ने...

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे कपिल देव डीजीपी व अन्य पुलिस अफसरों से मिले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पद्य भूषण से सम्मानित कपिल देव ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है। यूपी-112 की कार्यप्रणाली को उत्कृष्ट बताया। कहा कि इसका श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरी पुलिस टीम को जाता है। यूपी पुलिस ने पिछले कुछ सालों में तकनीक के क्षेत्र में काफी तरक्की की है। पुलिस मुख्यालय एकदम कार्पोरेट आफिस की तरह लग रहा है। कपिलदेव ने शुक्रवार को यह बातें पुलिस मुख्यालय में डीजीपी प्रशांत कुमार, डीजी आनन्द स्वरूप, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश व अन्य पुलिस अफसरों से मुलाकात के दौरान कही।
कपिलदेव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद दोपहर एक बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। यहां पुलिस अफसरों से काफी देर तक मंत्रणा की। फिर पुलिस के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद कन्ट्रोल रूम यूपी-112 की कार्यप्रणाली को देखा। महाकुम्भ में पुलिस ने अच्छा काम किया कपिल देव ने महाकुम्भ में पुलिस की भूमिका पर कहा कि अब दुनिया में दोबारा में ऐसा आयोजन नहीं होने वाला। यूपी पुलिस ने बेहतर तरीके से इसमें अपनी भूमिका निभाई। साठ करोड़ लोगों को एक छोटे शहर में बुलाकर पूरा आयोजन सफलतापूर्वक करा दिया, यह काबिले तारीफ काम है। इतनी भीड़ में कुछ कमी हो भी जाए तो उसे नजरअंदाज करना चाहिए। पहलगाम पर बयान नहीं देना चाहिए कपिलदेव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े सवाल पर कहा कि देश की अपनी पालिसी होती है। ऐसे मुद्दे पर हमें बयान नहीं देने चाहिए। जो देश करेगा, हम सब उसके साथ खड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।