नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया पर कार्यपरिषद की मुहर
Lucknow News - केजीएमयू में 733 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कार्य परिषद की बैठक में भर्ती पर मुहर लगाई गई है। आवेदन ऑनलाइन जमा किए जा रहे हैं और अंतिम तारीख 14 मई 2025 है। बीएससी...

केजीएमयू में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती होगी। 733 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार को केजीएमयू कार्य परिषद ने नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती पर मुहर लगा दी है। बैठक में सामान्य प्रशासन से संबंधित अन्य मामले भी रखे गए। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक हुई। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि नर्स की भर्ती पर कार्य परिषद ने मुहर लगा दी है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर भर्ती की जाएगी। उम्मीद है कि अगले चार महीनों में यह भती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन फार्म ऑनलाइन जमा किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई 2025 है। बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी का कोर्स कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 2360 रुपए शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को 1416 रुपए फीस चुकानी होगी। केजीएमयू में नर्सिग और टेक्नीशियन के साथ ही डॉक्टरों के करीब 100 पदों पर भर्ती होनी है। यह भर्ती प्रक्रिया भी इसी साल शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में केजीएमयू में डॉक्टर, नर्स और तकनीशियनों सभी की भर्ती हो जाएगी। इससे इलाज में आसानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।