KY Sports Club Dominates with Divyansh Singh s Bowling in U-14 Cricket Tournament दिव्यांश ने दिलाई केवाई की जीत , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKY Sports Club Dominates with Divyansh Singh s Bowling in U-14 Cricket Tournament

दिव्यांश ने दिलाई केवाई की जीत

Lucknow News - लखनऊ के डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल (अंडर-14) क्रिकेट टूर्नामेंट में केवाई स्पोर्ट्स क्लब ने दिव्यांश सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर सीएसडी सहारा अकादमी बीकेटी को नौ विकेट से हराया। सहारा बीकेटी ने 48...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांश ने दिलाई केवाई की जीत

लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच दिव्यांश सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत केवाई स्पोर्ट्स क्लब ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल (अंडर-14) क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सीएसडी सहारा अकादमी बीकेटी को नौ विकेट से हरा कर पूरे अंक बटोरे। बीकेटी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सहारा बीकेटी ने सभी विकेट खोकर 48 रन बनाये। तू चल मैं आता हूं की तर्ज पर टीम जल्द ही पवेलियन पहुंच गई। कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक समय नहीं बिता सका। विराट सिंह (10) ही मात्र दहाई के अंक तक पहुंच सके। केवाई की ओर से दिव्यांश ने पांच विकेट चटकाये।

मो. अयूब ने तीन विकेट लिए। जवाब में केवाई स्पोर्ट्स क्लब ने एक विकेट खोकर 49 रन बनाये और जीत दर्ज की। फैसल उमर ने 22 रन बनाये। अन्य मुकाबले में सीएसडी सहारा गोमती नगर ने ब्राइट वे को सात विकेट, गियर क्रिकेट क्लब ने लखनऊ क्रिकेटर्स को 147 रन और मेगा ट्रेंडस क्रिकेट क्लब ने सेंट एंस अकादमी को 216 रनों से हरा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।