Devotional Evening at Vishnu Hanuman Temple Ram Katha Resonates with Faith श्रीरामचरितमानस सिखाती है धर्म और मर्यादा का मार्ग, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDevotional Evening at Vishnu Hanuman Temple Ram Katha Resonates with Faith

श्रीरामचरितमानस सिखाती है धर्म और मर्यादा का मार्ग

Mirzapur News - जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हसौली गांव स्थित विघ्न हरण हनुमत धाम मंदिर में चल रही

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 24 May 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
श्रीरामचरितमानस सिखाती है धर्म और मर्यादा का मार्ग

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हसौली गांव स्थित विघ्न हरण हनुमत धाम मंदिर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा की तीसरी संध्या शुक्रवार को भक्ति और भावनाओं से सराबोर रही। मानस मर्मज्ञ अरूण कृष्ण शास्त्री ने श्रीराम जन्मोत्सव की कथा सुनाई तो पूरा पंडाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालु भावविभोर होकर देर रात तक कथा का रसपान करते रहे। कथा के दौरान शास्त्रीजी ने कहा कि श्रीरामचरितमानस केवल ग्रंथ नहीं, जीवन जीने की कला है। यह मनुष्य को विकारों से मुक्त कर सद्भाव और मर्यादा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का अवतार असुरों और पापियों के नाश के लिए हुआ था।

बाल्यकाल से ही उन्होंने अधर्म के विरुद्ध संघर्ष आरंभ कर दिया था। आज भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चरित्र समाज के लिए आदर्श बना हुआ है। कथा में संगीत का स्वरूप और भी भव्य बना। तबले पर अनुराग झा, पैड पर नीतिश विश्वकर्मा, आर्गन पर नागेंद्र दुबे की संगत ने वातावरण को संगीतमय बना दिया। यज्ञाचार्य चंद्रप्रकाश तिवारी ने पूजन कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।