न जाने कब गजल संग्रह का विमोचन, शायरों को किया सम्मानित
Lucknow News - लखनऊ में मानव एकता साहित्यिक मंच द्वारा हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में शायरा उपमा आर्य के गजल संग्रह 'न जाने कब का' का विमोचन किया गया। शायर राम प्रकाश बेखुद की अध्यक्षता में शायर संजय मिश्रा शौक...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 April 2025 10:22 PM

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मानव एकता साहित्यिक मंच की ओर से हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शायरा उपमा आर्य के गजल संग्रह न जाने कब का विमोचन शायर राम प्रकाश बेखुद की अध्यक्षता में शायर संजय मिश्रा शौक व अन्य मेहमानों ने किया।
संजय मिश्रा शौक ने कहा कि लेखिका गजल के फन से अच्छी तरह वाकिफ हैं। शिल्प का वह अच्छा ज्ञान रखती हैं। राम प्रकाश बेखुद ने कहा कि लेखिका उपमा गजल के मिजाज को अच्छे से समझती हैं। इस मौके पर उपमा ने अपनी पुस्तक की गजलें भी सुनाईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।