LDA Offers Discounts on Vacant Flats During Navratri Under First Come First Serve Scheme नवरात्र में एलडीए के फ्लैट्स पर छह फीसदी तक की छूट, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Offers Discounts on Vacant Flats During Navratri Under First Come First Serve Scheme

नवरात्र में एलडीए के फ्लैट्स पर छह फीसदी तक की छूट

Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने नवरात्रि के दौरान खाली फ्लैटों पर छूट की सुविधा दी है। पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत यह छूट 6 से 3 फीसदी तक है। यह योजना विभिन्न अपार्टमेंट में 1, 2 और 3 बीएचके फ्लैटों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 1 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
नवरात्र में एलडीए के फ्लैट्स पर छह फीसदी तक की छूट

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैटों पर छूट की सुविधा नवरात्र में भी है। पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत यह छूट दी जा रही है। भुगतान जमा करने के आधार पर यह छूट 6 से 3 फीसदी तक है। एलडीए ने विभिन्न अपार्टमेंट में रिक्त पड़े फ्लैटों की बिक्री बढ़ाने के लिए दिवाली के अवसर पर पहले आओ-पहले पाओ योजना शुरू की थी। पहले इसे 31 मार्च तक लागू किया गया था। अब इसे बढ़ा दिया गया है। विभिन्न योजनाओं में एलडीए के रिक्त फ्लैट 1, 2 और 3 बीएचके के हैं। इनकी कीमत 22 लाख से 01 करोड़ रुपये तक है। एलडीए के अनुसार सरकारी कर्मचारी को फ्लैट की कीमत का 25 और सामान्य नागरिक को 35 फीसदी तक भुगतान करने पर कब्जा दिया जा रहा है। नगद भुगतान पर आवंटन के 45 से 90 दिन के भीतर पूर्ण धनराशि जमा करने पर 6 से 3 फीसदी की छूट दी जा रही है। यह ऑफर श्रवण, आद्रा, सनराइज-मृगशिरा, माघा, अश्लेषा, सोपान इंक्लेव-2, पूर्वा, रतन लोक और स्मृति अपार्टमेंट्स में रिक्त फ्लैटों पर है। इसके अलावा अन्य आफर भी हैँ, जिन्हें एलडीए की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

रेरा से पंजीकृत एजेंट बेचेंगे फ्लैट

विभिन्न अपार्टमेंट में रिक्त पड़े फ्लैटों की पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत बिक्री बढ़ाने के लिए एलडीए अब रेरा से पंजीकृत एजेंटों की मदद लेगा। फ्लैट बेचने के एवज में उन्हें पूर्व निर्धारित शर्तों के अनुसार ही 1.5 से 2.5 फीसदी तक कमीशन दिया जाएगा। ऐसे एजेंटों को अपने साथ एलडीए शीघ्र ही जोड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।