सेना कोर्ट बार एसोसिएशन का बनेगा अपना संविधान
Lucknow News - लखनऊ में कैंट स्थित सेना कोर्ट बार एसोसिएशन का नया संविधान बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के महामंत्री गिरीश तिवारी ने बाईलॉज ड्राफ्ट कमेटी का गठन किया है,...

लखनऊ। कैंट स्थित सेना कोर्ट बार एसोसिएशन का अपना संविधान यानि बाईलॉज़ बनेगा। इसके लिए पिछले दिनों आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के महामंत्री गिरीश तिवारी ने बाईलॉज ड्राफ्ट कमेटी की घोषणा की थी। इसका चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर चेतनारायण सिंह और को-चेयरमैन विजय कुमार पांडे को बनाया गया है। अध्यक्ष की सहमति से सह अध्यक्ष ने कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं और बार काउंसिल के सदस्यों को इस कमेटी से जोड़ा है। बुधवार को आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन की मॉडल बाईलॉज ड्राफ्टिंग कमेटी के संबंध में पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अधिवक्ता डॉ. चेतनारायण सिंह चेयरमैन, मॉडल बाई लॉज ड्राफ्टिंग कमेटी, तथा को-चेयरमैन विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में हुई। बैठक में ड्राफ्टिंग कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता दीप्ति प्रसाद बाजपेयी, अधिवक्ता कविता मिश्रा, बार के महामंत्री गिरीश तिवारी, अधिवक्ता मनोज कुमार अवस्थी, अधिवक्ता राहुल पाल, अधिवक्ता वीर राघव चौबे आदि ने प्रस्ताव पास किया। अगली बैठक 16 अप्रैल को होगी। दूसरी तरफ बार का चार्ज पूर्व सचिव मनोज कुमार अवस्थी ने नवनियुक्त महासचिव गिरीश तिवारी को देने की प्रक्रिया शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।