Lucknow Development Authority Launches Anant Nagar Housing Scheme मुख्यमंत्री कल मोहान रोड अनंत नगर योजना लांच करेंगे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Development Authority Launches Anant Nagar Housing Scheme

मुख्यमंत्री कल मोहान रोड अनंत नगर योजना लांच करेंगे

Lucknow News - मोहान रोड पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर आवासीय योजना शुक्रवार को शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना में भूखंड पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे। यह योजना 785 एकड़ में विकसित हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री कल मोहान रोड अनंत नगर योजना लांच करेंगे

मोहान रोड पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बहुप्रतीक्षित अनंत नगर आवासीय योजना शुक्रवार को लांच होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना में भूखंड पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे। अनंत नगर आवासीय योजना को 785 एकड़ में 10 हजार करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है। अनंत नगर आवासीय योजना कई मायनों में विशिष्ट होगी। यहां सभी आर्थिक वर्गों के लोगों के लिए भूखंड पाने का अवसर होगा। कम आय वर्ग के लोगों के लिए यहां सीमित संख्या में भूखंड आरक्षित रहेंगे। यह योजना उत्तर प्रदेश की पहली एडु-टेक सिटी के समीप स्थित होगी। इसलिए भविष्य में यह आर्थिक, व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। इस योजना के जरिए करीब एक लाख तक की जनसंख्या को सुरक्षित व व्यवस्थित आवासीय क्षेत्र उपलब्ध कराया जाएगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमारा के अनुसार अनंत नगर योजना के हर खंड में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, शॉपिंग सेंटर, बारात घर और वेंडिंग जोन होंगे। योजना को कुल 8 खंड में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा एलडीए की ओर से मोहनलालगंज में 1197.98 एकड़ में प्रस्तावित वेलनेस सिटी तथा मोहनलालगंज में ही 1696.77 एकड़ में प्रस्तावित आईटी सिटी के अंतर्गत चिह्नित ग्रामों में भूमि अधिग्रहण के लिए आंकलन की प्रक्रिया भी जारी है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।