एलयू के 34 छात्रों का अधिकतम साढ़े आठ लाख सालाना पर कैंपस प्लेसमेंट
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 31 छात्रों का चयन हुआ। जारो एजुकेशन में नेहा चौधरी का चयन 8.58 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ। विप्रो में चार छात्रों का...

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 31 छात्रों का चयन विप्रो, सेवेंटी फाइव वे टेक्नोलॉजी, जारो एजुकेशन, एकेडेमोर और उम्मीद संस्था में हुआ है। एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि जारो एजुकेशन कंपनी में बीटेक की छात्रा नेहा चौधरी का चयन बिजनेस डेवलपर पद पर 8.58 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर हुआ है। विप्रो कंपनी में बीसीए के छात्र सकलैन अब्बास जैदी, बीबीए के छात्र हर्षित मिश्रा, एमबीए की छात्रा तनिष्का मिश्रा और बीकॉम की छात्रा आरुषि सिंह का चयन कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव पद पर 3.08 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ। इसके अलावा एकेडेमोर कंपनी में बीटेक के 21 छात्र-छात्राओं का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट पद पर अधिकतम 6 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर हुआ। साथ ही सेवेंटी फाइव वे टेक्नोलॉजी कंपनी में बीटेक छात्र जुनैद खान का चयन सॉफ्टवेयर डेवलपर पद पर 3.60 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर हुआ है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग के तीन छात्रों का चयन उम्मीद संस्था में हुआ है। इनमें गौरी वर्मा व शिवम शर्मा का चयन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर ₹2.4 लाख वार्षिक पैकेज, जबकि खुशबू सिंह का चयन काउंसलर के पद पर अधिकतम ₹दो लाख वार्षिक पैकेज पर किया गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने चयनितों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।