स्वार्थ के लिए माथ टेकने का दिखावा करती पार्टियां: मायावती
Lucknow News - - बसपा ने बुद्ध के आदर्शों पर चलाई सरकार लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनकी ही एक ऐसी सरकार रही है जो गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चली। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां राजनीतिक स्वार्थ के लिए गौमत बुद्ध के सामने माथा टेकते रहते हैं। महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के बताए रास्ते पर सही से चलकर लोगों के जीवन को सुखी व सम्पन्न बनाना ही सच्चा राजधर्म है। पड़ोसी देशों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। मायावती ने सोमवार को तथागत गौतम बुद्ध को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन करते हुए उनके अनुयाइयों को ‘बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि दूसरों के प्रति दया, करुणा, दानशीलता एवं इंसानियत को जिंदा बनाए रखना जरूरी है।
गौतम बुद्ध ने इसके लिए सब कुछ त्याग कर अपना जीवन समर्पित किया और महामानवतावादी कहलाए। उन्होंने कहा कि बसपा ने भी यूपी में अपनी सभी चार सरकारों के दौरान उनके आदर्शों पर पार्टी व सरकार चलाकर कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सबको न्याय व सबके साथ न्याय का संवैधानिक धर्म निभाया। बाद में सपा व भाजपा की सरकार में यूपी में न्याय व कानून-व्यवस्था का बुरा हाल होने से लोगों का जीवन त्रस्त है। उन्होंने कहा कि बसपा अन्य पार्टियों की तरह कागजी गुणगान व कोरी बयानबाजी नहीं करती, बल्कि गौतम बुद्ध के मानवीय आदर्शों पर चलती है। वैसे तो महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आगे नमन व उनके आगे माथा टेकना अलग बात है, लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थ के लिए किए जाने के प्रचलन से जनता परिचित है। इससे लोगों का सही भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इसीलिए सभी प्रकार के द्वेष व संकीर्णता को त्याग कर तथागत गौतम बुद्ध के जीवन आदर्शों पर थोड़ा चलकर देश को फिर से जगद्गुरु बनाने के लिए ईमानदार प्रयास की जरूरत है। बसपा इसके लिए अपने स्तर पर लगातार प्रयास व संघर्षरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।