Mayawati Supports Nephew Akash Anand s Return Amid Political Turmoil बसपा के लोग आकाश का हौसला बढ़ाएं: मायावती, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMayawati Supports Nephew Akash Anand s Return Amid Political Turmoil

बसपा के लोग आकाश का हौसला बढ़ाएं: मायावती

Lucknow News - - जी जान से जुटकर वह पार्टी हित में काम करें लखनऊ, विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
बसपा के लोग आकाश का हौसला बढ़ाएं: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में वापसी पर चल रही सियासत पर उनका पक्ष लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा है कि उनका हौसला बढ़ाएं और जी-जान से काम में जुट जाएं।

उन्होंने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि बसपा से जुड़े कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यंत्र और बहकावे में आकर काफी गलती कर बैठते हैं। ऐसे लोगों को पार्टी हित में सुधारने के लिए जिम्मेवारी से अलग करना व गंभीर मामलों में निकालना भी पड़ता है। उनमें से कुछ में परिवर्तन आने व माफी मांगने के बाद फिर पार्टी व मूवमेंट के हित में लेना भी पड़ता है। पार्टी जबसे बनी है, तब से ऐसा किया जाता रहा है। पार्टी से कई-कई बार निकाला जाना और उन्हें वापस लेना आम बात है। ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है।

उन्होंने कहा कि आकाश आनंद के मामले में कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग काफी गलत प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने पार्टी के वोटों को बांटने व कमजोर करने के लिए अपनी अनेकों पार्टी व संगठन आदि बनाए हुए हैं। ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहने की जरूरत है। जरूरत आकाश आनंद के हौंसले की बढ़ाने की है, ताकि वह पार्टी के कामों में पूरे जी-जान से जुट जाएं। इसी प्रकार, पार्टी में अन्य जो भी लोग वापस लिए गए हैं, उन्हें भी पूरा आदर-सम्मान दिया जाए। पार्टी हित में है यह जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।