मटन की दुकान खुली देख बिफरीं महापौर, तुरंत बंद कराया
Lucknow News - नगर निगम की महापौर सुषमा खर्कवाल ने राजाजीपुरम में बालाजी मंदिर के पास मीट-मुर्गा की दुकान देख कर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि मंदिर के निकट ऐसी दुकानें नहीं होनी चाहिए। यदि फिर से ऐसी शिकायत मिली, तो...

नगर निगम के जोन-2 राजाजीपुरम स्थित बालाजी मंदिर के पास मीट-मुर्गा की दुकान खुली देख कर महापौर बिफर गईं। उसे तुरंत बंद करवाया। साथ ही सख्त हिदायत दी कि मंदिर के पास ऐसी दुकान नहीं खुलनी चाहिए। आगे ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महापौर सुषमा खर्कवाल किसी आयोजन में शामिल होने के लिए रविवार को राजाजीपुरम गई हुई थीं। इसी दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि बालाजी मंदिर से मात्र 100 मीटर दूर ही मीट-मुर्गा की दुकान चलाई जा रही है। इससे मंदिर जाने वालों को परेशानी हो रही है। यह सुनते ही कुछ देर में महापौर मंदिर के पास पहुंच गईं। वहां दुकान खुली देख कर बिफर गईं। जोनल अधिकारी से पूछा कि मंदिर के पास मीट-मुर्गा की दुकान खोलने की अनुमति किसने दे दी है। फौरन इसे बंद कराया जाए। महापौर ने बताया कि सभी जोनल अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें। यदि मंदिर के पास मीट-मुर्गा की दुकान खुली हो तो उसे तुरंत बंद कराया जाए। महापौर ने कहा कि धार्मिक आस्थाओं का सम्मान सर्वोपरि है और नगर निगम के जो अधिकारी और कर्मचारी इस पर अमल नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।