अव्यवस्थाओं के बीच नगर निगम जोन-3 का नया कार्यालय शुरू
Lucknow News - अलीगंज थाना के पास नगर निगम का नया कार्यालय शुरू हुआ। यहां गृहकर जमा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल बना। कर्मचारियों की कमी और बिजली कटने से लोगों को परेशानी...

अव्यवस्थाओं के बीच नगर निगम के जोन 3 का नया कार्यालय अलीगंज थाना के पास शुरू हो गया। पहले यह कपूरथला चौराहा पर पुराने आरटीओ भवन में चल रहा था। पहले दिन ही यहां गृहकर जमा करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच गए। यहां पर पुराने कार्यालय के मुकाबले गृहकर जमा करने वाला हाल छोटा और पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण भीड़ बढ़ने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। कर्मचारियों की कमी के कारण भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इसी बीच लाइट भी चली गई, जिससे गर्मी में लोग परेशान हो उठे। आज लगभग 300 लोग गृहकर जमा करने पहुंचे हुए थे। जनरेटर की व्यवस्था न होने के कारण लाइट जाने से इन लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी। पानी की भी व्यवस्था नहीं रही। यहां शीघ्र ही भूतल पर भी गृहकर जमा करने के लिए यहां पर काउंटर खोल दिया जाएगा, जिससे लोगों को सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।