डाकपाल ने खातों से निकाले तीन लाख,मुकदमा
Lucknow News - -सरोजनीनगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर स्थित पिपरसंड डाकघर में तैनात डाकपाल

सरोजनीनगर स्थित पिपरसंड डाकघर में तैनात डाकपाल ने उपभोक्ताओं के खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए। गड़बड़ी का पता चलने पर विभागीय जांच शुरू हुई। डाकपाल की करतूत उजागर होने पर वसूली करने के साथ उसके खिलाफ सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। खाताधारकों की शिकायत करने पर खुली पोल
सहायक अधीक्षक डाकघर हरिहरनाथ मणि त्रिपाठी ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को विभागीय सॉफ्टवेयर में पिपरसंड शाखा का अंतिम शेष एक लाख 83 हजार रुपए दिखाया गया। लेकिन हकीकत में 24 जनवरी को डाकघर में नकदी नहीं मिली और नही रिकार्ड में इंट्री थी। छानबीन में पता चला कि डाकपाल रौनक शुक्ल ने खातधारक मुन्नी देवी और आशा देवी के खातों से करीब एक लाख 20 हजार रुपये निकाले। विस्तृत जांच में तीन लाख रुपये का गबन किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद रौनक शुक्ल से करीब एक लाख 83 हजार रुपये की वसूली की गई। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि सहायक अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।