आठ लाख रुपये बकाए पर सरयू अपार्टमेंट की बिजली कटी
Lucknow News - लेसा ने अवध विहार योजना के सरयू अपार्टमेंट का कनेक्शन आठ लाख रुपये के बकाया बिजली बिल के कारण काट दिया। इससे लगभग 800 निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लिफ्ट के न चलने से नौकरीपेशा और छात्रों...

लेसा ने अवध विहार योजना के सरयू अपार्टमेंट का आठ लाख रुपये के बिजली बिल बकाये पर बुधवार को सुबह करीब दस बजे कनेक्शन काट दिया। इससे अपार्टमेंट में रहने वाले करीब 800 उपभोक्ता परेशान हो गए। बिजली सप्लाई न होने से लिफ्ट नहीं चली। नौकरीपेशा और छात्रों को 14 टॉवर वाली बिल्डिंग से सीढ़ियों से उतरकर आना पड़ा। वहीं सरयू एन्क्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मीना सिंह ने बताया कि बिल जमा करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा गया था, लेकिन विभाग ने नहीं दिया। वहीं वृंदावन डिवीजन के अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने बताया कि बकाया जमा न होने की वजह से कनेक्शन काटा गया था, लेकिन दो दिन की मोहल्लत देकर दोपहर में कनेक्शन जोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।