Public Court Addresses Land Disputes LDA Officials Take Action भूखण्ड के कब्जे के लिए तीसरी पीढ़ी को भी छाननी पड़ रही खाक, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPublic Court Addresses Land Disputes LDA Officials Take Action

भूखण्ड के कब्जे के लिए तीसरी पीढ़ी को भी छाननी पड़ रही खाक

Lucknow News - एलडीए की जनता अदालत में कपिल वर्मा ने अपने दादा द्वारा खरीदी गई भूमि की रजिस्ट्री के लिए शिकायत की। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। कुल 26 प्रार्थना पत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
भूखण्ड के कब्जे के लिए तीसरी पीढ़ी को भी छाननी पड़ रही खाक

एलडीए की जनता अदालत में गुरुवार को पहुंचे कपिल वर्मा ने कहा कि उनके दादा ने रहीमनगर में भूखण्ड संख्या-141/ए खरीदा था। इसकी रजिस्ट्री भी हो गयी थी। सारे दस्तावेज भी उनके पास हैं। लेकिन उन्हें कब्जा नहीं दिया जा रहा है। मौके पर किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। उनकी तीसरी पीढ़ी प्लाट के कब्जे के लिए दौड़ रही है। जनता अदालत में अधिकारियों ने उनकी बात गंभीरता से सुनी। अधिकारियों ने दस्तावेजों का परीक्षण करने के साथ ही स्थल निरीक्षण कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। एलडीए में लगे जनता अदालत में रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड व अवैध निर्माण आदि से सम्बंधित कुल 26 लोगों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए। जिसमें से अधिकारियों ने 07 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। शेष मामलों में समय-सीमा निर्धारित कर दिया।

-----------------------

मकान की रजिस्ट्री के दौड़ा रहे थे अधिकारी

सुमन गुप्ता ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हें बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एच में भवन संख्या-एस1/437 आवंटित है। जिसका पूरा पैसा जमा करा दिया है और अब रजिस्ट्री करवानी है। उनकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी को 07 दिन में रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये। शैलेन्द्र शर्मा ने ठाकुरगंज में हो रहे एक अवैध निर्माण के सम्बंध में शिकायत की। कहा कि लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन निर्माण नहीं रोका जा रहा है। सचिव विवेक श्रीवास्तव ने प्रवर्तन जोन-7 की टीम को स्थल पर कार्यवाही करके तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनता अदलात में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सीपी त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी शशिभूषण पाठक, वंदना पाण्डेय, रंजना अवस्थी, रवि नंदन सिंह समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।