गीता पल्ली वार्ड में पानी की समस्या का हुआ समाधान
Lucknow News - गीता पल्ली वार्ड के निवासियों को पेयजल संकट से राहत मिली है। पकरी पुल के पास नई डीप बोरिंग से अब क्षेत्र में स्वच्छ और निरंतर पानी की आपूर्ति होगी। इस परियोजना का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने...

गीता पल्ली वार्ड के लोगों को पेयजल संकट से राहत मिल गई। पकरी पुल के ढाल के पास नई डीप बोरिंग कराई गई है, जिससे अब इलाके में स्वच्छ और निरंतर पानी की आपूर्ति होगी। इसका उद्घाटन मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह डीप बोरिंग इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। कहा कि इस परियोजना को सफल बनाने के लिए जलकल विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता सचिन सिंह यादव और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब गीता पल्ली वार्ड के निवासियों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें साफ पानी की निरंतर आपूर्ति मिलती रहेगी। इस मौके पर पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, क्षेत्रीय पार्षद रिचा आदर्श मिश्रा, समाजसेवी शिवशंकर अवस्थी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।