खेल- एसआरके और स्पोर्ट्स कॉलेज ने फाइनल में बनाई जगह
Lucknow News - लखनऊ में पहली स्कूली प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज और एसआरके स्कूल ने जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में, एसआरके स्कूल ने डीपीएस जानकीपुरम को सात विकेट से हराया। दूसरे...

लखनऊ, संवाददाता। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज और एसआरके स्कूल ने पहली स्कूली प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल में जगह बना ली है। कुड़िया घाट स्थित एलसीए ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल में एसआरके स्कूल ने डीपीएस जानकीपुरम को सात विकेट से हराया। डीपीएस के 148 रन के लक्ष्य को एसआरके स्कूल 12.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एसआरके से आशुतोष यादव ने 80 रन बनाने के अलावा दो विकेट चटकाए। दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज ने एसआर ग्लोबल को चार विकेट से हराया। एसआर ग्लोबल के 74 रन के लक्ष्य को स्पोर्ट्स कॉलेज ने 11.4 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स कॉलेज के हर्षित यादव ने 43 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।