Sixth National Women s Deaf Cricket Tournament Semifinals Set in Lucknow सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भिड़ंत आज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSixth National Women s Deaf Cricket Tournament Semifinals Set in Lucknow

सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भिड़ंत आज

Lucknow News - छठी राष्ट्रीय महिला बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। छठी राष्ट्रीय महिला बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भिड़ंत आज

छठी राष्ट्रीय महिला बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता।

छठी राष्ट्रीय महिला बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। बुधवार को मेजबान उत्तर प्रदेश के सामने महाराष्ट्र की चुनौती होगी। एक अन्य सेमीफाइनल में दिल्ली का मुकाबला आंध्र प्रदेश से होगा। डेफ वीमेन वेलफेयर फाउंडेशन की देखरेख में आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को उत्तर प्रदेश का हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने उत्तर प्रदेश को सात विकेट से हरा दिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश की ने चार विकेट खोकर 66 रन बनाए। प्रियांशी दीक्षित ने 26 और खुशी मिश्रा ने 17 रनों को योगदान किया। जवाब में तीन विकेट खोकर पंजाब ने 67 रन बनाए और जीत दर्ज की। निशा ने 27 और शगुन ने 11 रन बनाए।

आज खेले गए अन्य मुकाबलों में महाराष्ट्र ने तेलंगाना को नौ विकेट, आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 10 विकेट, दिल्ली ने केरल को दो रन और महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को आठ विकेट से हराया। आज सभी मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी रजनीश किरन ने पुरस्कृत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।