Smooth Supply of Dry Fruits from Kashmir to Lucknow Despite Challenges कश्मीर से ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई में दिक्कत नहीं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSmooth Supply of Dry Fruits from Kashmir to Lucknow Despite Challenges

कश्मीर से ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई में दिक्कत नहीं

Lucknow News - कश्मीर से लखनऊ को ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई सामान्य है। थोक कारोबारियों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट और कनेक्टिविटी में कोई दिक्कत नहीं है। आतंकवादी हमले के बावजूद सप्लाई चेन प्रभावित नहीं हुई है। लखनऊ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
कश्मीर से ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई में दिक्कत नहीं

कश्मीर से लखनऊ को ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। थोक कारोबारियों के मुाबिक ट्रांसपोर्ट और कनेक्टिविटी सामान्य है। लखनऊ किराना कमेटी के महामंत्री प्रशांत गर्ग ने बताया कि लखनऊ में अखरोट, केसर, सेब सहित अन्य ड्राई फ्रूट्स कश्मीर से आता है। पहलगाम में आतंकवादी हमले के कारण सप्लाई चेन किसी प्रकार प्रभावित नहीं है। कॉमर्शियल भारी वाहनों से लगातार माल आ रहा है। आलमबाग के मेवा कारोबारी एसके बंसल ने बताया कि लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा सहित अन्य राज्यों से आता है। इनमें पिस्ता गुजराज और महाराष्ट्र, काजू कर्नाटक, केरल और गोवा, किशमिश महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश, अंजीर कर्नाटक, महाराष्ट्र से आता है। इसके अलावा अफगानिस्तान सहित अमेरिका से भी भारी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।