बड़े मंगल पर नगर निगम की विशेष तैयारी: जहां भी हों भंडारे, 24 घंटे पहले दें 1533 पर सूचना
Lucknow News - ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगलवार 13 मई को है। लखनऊ में श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए आते हैं और भंडारे आयोजित किए जाते हैं। नगर निगम ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।...

ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगलवार 13 मई को होगा। इस अवसर पर लखनऊ शहर में हजारों श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। जगह-जगह भंडारे लगाए जाते हैं, जिसमें लोग श्रद्धा भाव से भोजन वितरण करते हैं। ऐसे में नगर निगम लखनऊ ने इस आयोजन को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहरवासियों से अपील की है कि जहां कहीं भी भंडारे का आयोजन किया जाए, उसकी सूचना कम से कम 24 घंटे पहले नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर जरूर दें।
इससे नगर निगम की टीम उस स्थान पर समय रहते पहुंचकर भंडारे से पहले और बाद में सफाई की व्यवस्था कर सकेगी। हनुमान सेतु, अमीनाबाद हनुमान मंदिर, अलीगंज का नया और पुराना हनुमान मंदिर, छाछीकुआं चौराहा, हजरतगंज आदि क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। ज़ोनल अधिकारी को इन इलाकों का मुआयना कर नियमित रूप से नालियों की सफाई, कूड़ा उठान, चूना-पानी का छिड़काव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। नगर आयुक्त ने भंडारे के आयोजकों से समन्वय बनाकर डस्टबिन की व्यवस्था कराने और आयोजन के तुरंत बाद स्थल की सफाई करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।