Sushant Golf City Police Issues Ultimatum to Spa Owner Simran Singh for Statement दूसरे दिन भी स्पा सेंटर संचालिका नहीं पहुंची थाने, तीन दिन का अल्टीमेटम, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSushant Golf City Police Issues Ultimatum to Spa Owner Simran Singh for Statement

दूसरे दिन भी स्पा सेंटर संचालिका नहीं पहुंची थाने, तीन दिन का अल्टीमेटम

Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में ब्लू बेरी स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन सिंह बयान दर्ज कराने के लिए थाने नहीं पहुंची। पुलिस ने उसे तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। छापेमारी में थाईलैंड की छह महिलाओं को पकड़ा गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी स्पा सेंटर संचालिका नहीं पहुंची थाने, तीन दिन का अल्टीमेटम

सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में ब्लू बेरी स्पा सेंटर की वाराणसी की रहने वाली संचालिका सिमरन सिंह सोमवार को बयान दर्ज कराने के लिए थाने नहीं पहुंची। पुलिस ने संचालिका को तीन दिन के अंदर बयान दर्ज कराने के लिए अल्टीमेटम दिया है। उधर, एफआरआरओ की टीम थाईलैंड की महिलाओं के पास से बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस टीम ने स्काई प्लाजा में संचालित ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर में रविवार को छापेमारी की थी। इसमें पुलिस ने थाईलैंड की छह महिलाओं को पकड़ा था। उनके पास से बिजनेस वीजा मिला था। उसकी भी अवधि दो माह पूर्व ही खत्म हो चुकी थी। इसके बाद भी यहां पर रह रही थी। जानकारी के मुताबिक बिजनेस वीजा पर कोई भी विदेशी नागरिक नौकरी नहीं कर सकता है। छापेमारी के दौरान पहुंची एफआरआरओ लखनऊ की टीम ने महिलाओं से गहन पूछताछ की थी। उनके दस्तावेज जब्त किए थे। दारोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सिमरन वाराणसी में रहती है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है। संचालिका को तीन दिन का अल्टीमेटम बयान दर्ज कराने के लिए दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।