विवाहिता की मौत पर अस्पताल में हंगामा, दहेज हत्या का मुकदमा
Lucknow News - - आलमनगर में हुई घटना, अस्पताल में हंगामा -हत्या कर शव अस्पताल में छोड़कर का

आलमनगर में रहने वाली 27 वर्षीय विवाहिता खुशनुमा की सोमवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मुंह से झाग और नाक से खून निकल रहा था। मायके पक्ष ने ससुरालीजन पर दहेज के लिए हत्या और शव अस्पताल में छोड़कर भागने का आरोप लगाया। मायके पक्ष ने पति समेत छह ससुरालीजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर तालकटोरा थाने और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया। खुशनुमा की बहन इन्नमा हसेन ने बताया कि बहन का विवाह दो साल पूर्व आलमनगर निवासी असद नकवी से हुआ था। असद और उसके घरवाले आए दिन दहेज को लेकर बहन से मारपीट करते थे। छह माह से वह पांच लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे। बहन एरा हास्पिटल की कैंटीन में नौकरी करती थी। सोमवार को बहन मायके से ससुराल गई थी। ससुराल में ससुराल वालों ने उसे पीटा। बहन ने फोन कर सूचना दी। रात में अशद ने फोन कर बताया कि खुशनुमा की तबियत खराब हो गई है। वह एरा अस्पताल लेकर जा रहा है। इन्नमा ने बताया कि वह अस्पताल पहुंची तो वहां बहन मृत अवस्था में पड़ी थी। अशद और उसके घरवाले फरार हो चुके थे। आक्रोशित परिवारीजन हंगामा करने लगे। ठाकुरगंज पुलिस ने समझाकर शांत कराया और तालकटोरा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तालकटोरा थाने में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने शांत कराया। मंगलवार दोपहर खुशनुमा के घरवालों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। ठाकुरगंज, चौक और तालकटोरा इंस्पेक्टर, एसीपी बाजारखाला वीरेंद्र विक्रम वहां पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने इन्नमा की तहरीर पर अशद उसकी मां, बहन समेत छह ससुरालीजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। अशद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लॉकअप में बंद अशद के लिए खाना लेकर पहुंचे तो हंगामा
पुलिस ने अशद को हिरासत में लेकर लॉकअप में सोमवार को डाल दिया। इस बीच अशद के परिचित उसके लिए खाना, पानी और चाय लेकर पहुंचे। इस पर इन्नमा और उसके घरवालों ने हंगामा शुरू कर दिया। खाना लेकर पहुंचे व्यक्ति का वीडियो बनाने लगे। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।