SUV Catches Fire Due to Short Circuit in Sarojini Nagar Officer Escapes स्टार्ट करते ही अफसर की एसयूवी कार में लगी आग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSUV Catches Fire Due to Short Circuit in Sarojini Nagar Officer Escapes

स्टार्ट करते ही अफसर की एसयूवी कार में लगी आग

Lucknow News - सरोजनीनगर के एल्डिको शौर्य कालोनी में एक सरकारी अधिकारी की एसयूवी कार में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अधिकारी शैलेश कुमार ने समय पर गाड़ी से बाहर निकलकर जान बचाई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
स्टार्ट करते ही अफसर की एसयूवी कार में लगी आग

सरोजनीनगर में एल्डिको शौर्य कालोनी में गुरुवार देर रात स्टार्ट करते समय हुए शार्ट सर्किट से एक सरकारी विभाग के क्लास टू अफसर शैलेश कुमार की एसयूवी कार में आग लग गई। किसी तरह गेट खोलकर वह बाहर निकले तब तक कार धू-धूंकर जलने लगी। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। शैलेश प्रयागराज जनपद में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि रात उन्हें तैनाती स्थल के लिए निकलना था। वह करीब ढाई बजे गाड़ी में पहुंचे। गाड़ी स्टार्ट कर रहे थे, तभी गाड़ी खड़खड़ाने लगे। एकाएक धुआं निकलने लगा। वह घबराकर बाहर निकले तबतक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पास खड़े परिवारीजन शोर मचाने लगे। आस पड़ोस के लोग निकले उन्होंने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग शार्ट सर्किट से लगी थी। कोई हताहत नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।