Tragic Accident Claims Life of Student Returning from Madarsa in Kakori आउटर रिंग रोड पर दो बाइक टकराई, छात्र की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident Claims Life of Student Returning from Madarsa in Kakori

आउटर रिंग रोड पर दो बाइक टकराई, छात्र की मौत

Lucknow News - काकोरी में एक दुर्घटना में मदरसे से लौट रहे छात्र अब्दुल रहमान की मौत हो गई। शनिवार को दो बाइक के टकराने से हादसा हुआ। अब्दुल और उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
आउटर रिंग रोड पर दो बाइक टकराई, छात्र की मौत

काकोरी, संवाददाता। काकोरी आउटर रिंग रोड के पास शनिवार दोपहर दो बाइक टकरा गई। हादसे में मदरसे से पढ़ कर लौट रहे छात्र की मौत हुई। वहीं, तीन युवक घायल हुए। जिन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

दोना गांव निवासी किसान फुरकान का बेटा अब्दुल रहमान (20) मदरसे से आलिम की पढ़ाई कर रहा है। दोपहर में अब्दुल बाइक से घर लौट रहा था। आउटर रिंग रोड सैदपुर के सर्विस लेन से रॉग साइड आ रहे बाइक ने अब्दुल की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अब्दुल और उसका दोस्त गम्भीर रूप से घायल हुए। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को भी चोट लगी। केजीएमयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान देर शाम अब्दुल की मौत हुई।

बाग जाते वक्त पिता को घायल मिला बेटा

फुरकान की ससुराल सैदपुर में है। शनिवार को फुरकान आम की बाग जा रहे थे। सर्विस लेन के पास पहुंचने पर काफी भीड़ लगी थी। फुरकान भी रूक गए। इस बीच उनकी नजर बेटे अब्दुल पर पड़ी। जो खून से लथपथ था। बेटे की हालत देख फुरकान चीख पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।