लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट रख ट्रेन पलटाने की साजिश
Lucknow News - लखनऊ में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। बुधवार तड़के बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी ने लोहे के दरवाजे को रौंदते हुए पार किया। रेलवे अधिकारियों ने स्थिति की जांच की...

लखनऊ में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। बुधवार तड़के करीब 3:42 बजे बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी पर रखे लोहे के दरवाजे को रौंदते हुए पार हो गई। इंजन से गेट टकराने के बाद तेज आवाज से लोको पायलट को घटना की जानकारी हुई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी तो रेलवे अधिकारी हरकत में आए। रात में ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर मौके पर पहुंचे। पेंड्राल क्लिप ठीक कराई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। लखनऊ-सुलतानपुर रूट पर रहीमाबाद के कैथुलिया गांव के बाद बक्कास से उतरेठिया स्टेशन के बीच यह हरकत की गई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार पाण्डेय के मुताबिक बक्कास से उतरेठिया स्टेशन की तरफ आ रही डाउन लाइन को (किमी 1039/12-14) बाधित किया गया था। रेलवे ट्रैक पर किसी ने लोहे का दरवाजा रखा था। इसकी जानकारी उनको मोबाइल पर दी गई तो गैंगमेन दुर्गेश को मौके पर भेजा। वह खुद भी मौके पर पहुंचे। छानबीन करने पर रेलवे ट्रैक से पैन्ड्रोल क्लिप निकली मिलीं। साथ ही लोहे का दरवाजा ट्रैक पर रखा मिला। उन्होंने पुलिस को बताया कि रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट रखने का अलर्ट मिलने के कारण डाउन लाइन की कई ट्रेनें बाधित हुईं। दरवाजा हटा कर रूट की जांच के बाद इन ट्रेनों को रवाना किया गया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।