ट्रांसपोर्टरों ने ऑटोमेटेड फिटनेस स्टेशन का विरोध किया
Lucknow News - लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांसपोर्टरों ने ऑटोमेटेड फिटेनस स्टेशन (एटीएस) का विरोध किया है। वसूली

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांसपोर्टरों ने ऑटोमेटेड फिटेनस स्टेशन (एटीएस) का विरोध किया है। वसूली की शिकायतों और खामियों की भरमार को देखते हुए ट्रांसपोर्टर इसके खिलाफ जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल करने जा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एंड डीलर्स प्रतिनिधि एसोसिएशन, लखनऊ स्कूल व्हीकल एसोसिएशन, अवध ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन समेत कई संगठन एटीएस की मुखालफत में उतर आए हैं। लखनऊ में करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसपोर्टरों का संगठन अगले सप्ताह बैठक करेगा। इस बैठक में एटीएस के खिलाफ दर्ज शिकायतों और अव्यवस्थाओं को लेकर एक मसौदा तैयार किया जाएगा। जिसको परिवहन आयुक्त के साथ ही मुख्यमंत्री के सामने भी रखने की योजना है।
ट्रांसपोर्टर सिकंदर सिंह ने बताया कि प्रदेश में जहां-जहां एटीएस हैं, वहां से शिकायतों की भरमार आ गई है। संगठन के पदाधिकारियों की सुनवाई नहीं हो रही है। हम अपना कारोबार देखें या वसूली की शिकायतों को लेकर जिलों से मुख्यालय तक दौड़ें। एटीएस फेल व्यवस्था है। देश के कई राज्यों में यह साबित हो चुका है। ट्रांसपोर्टर राहुल सिंह का आरोप है कि एटीएस के कर्मचारी सुनते नहीं हैं। उनको सड़क सुरक्षा और नियम कायदों से मतलब नहीं रहता है। ट्रांसपोर्टर पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि इस लड़ाई को हम लड़ेंगे। हमारा कारोबार चौपट हो जाएगा। कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।