UP Budget Discussion Accusations Fly Between Government and Opposition यूपी की पहचान अब ग्रोथ इंजन के रूप में : पंकज सिंह, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Budget Discussion Accusations Fly Between Government and Opposition

यूपी की पहचान अब ग्रोथ इंजन के रूप में : पंकज सिंह

Lucknow News - -बजट चर्चा पर पक्ष व विपक्ष में आरोप- प्रत्यारोप लखनऊ, विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
यूपी की पहचान अब ग्रोथ इंजन के रूप में : पंकज सिंह

-बजट चर्चा पर पक्ष व विपक्ष में आरोप- प्रत्यारोप लखनऊ, विशेष संवाददाता

यूपी विधानसभा में बजट चर्चा पर जहां सत्ता पक्ष ने बजट के प्रावधानों की तारीफ के साथ विपक्ष को घेरा, वहीं विपक्ष ने बजट को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि योगी सरकार का यह बजट प्रगतिशील व लोककल्याण वाला है। इससे यूपी विकसित राष्ट्र के संकल्प की सिद्धि में अहम भूमिका निभाएगा। कभी यूपी की पहचान बीमारू राज्य के रूप में थी, अब ग्रोथ इंजन के रूप में पहचान होती है।

शुक्रवार को सदन में बजट चर्चा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को अर्थ से भी जोड़ा गया। इस कारण साढ़े तीन लाख करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर हुआ। भाजपा की अंजुला सिंह माहौर ने अपने विधानसभा क्षेत्र हाथरस की चर्चा करते हुए कहा कि इसे विकास प्राधिकरण का दर्जा दिया जाए। यहां ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाए। कालेज व स्टेडियम की भी मांग की गई। भाजपा की अलका सिंह अर्कवंशी ने विचार रखे। सपा की रागिनी सोनकर ने कहा कि बजट का तीस प्रतिशत हिस्सा खर्च ही नहीं हो पाया। कई विभागों में बजट का पैसा बचा रह गया। उन्होंने कहा कि सदन में उर्दू को लेकर कुछ बातें कही गईं लेकिन प्रेमचंद्र से लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति कृष्णकांत तक कई विद्वान उर्दू के जानकार थे और उसी में रचनाएं करते थे।

भाजपा के रमापति शास्त्री ने राष्ट्र निर्माण में अन्त्योदय को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पक्ष व विपक्ष मिल कर काम करें। सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के ढेरों काम हो गए। वह पहले भी विधायक रहे हैं लेकिन काम इस बार ही हुए हैं। उन्होंने अपने संबोधन के बाद जयश्री राम का उद्घोष किया। आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि 808736.06 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट पेश किया। पिछले वर्ष की तुलना में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्रदेश की जनता को समर्पित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।