मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण
Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। वह हापुड़, शाहजहांपुर और हरदोई में निर्माण की जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे। एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज...

हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ में निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे सीएम योगी मुख्यमंत्री तीनों स्थानों पर निर्माण की जमीनी स्थिति का लेंगे जायजा
लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 27 अप्रैल को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़) में एक्सप्रेस निर्माण की जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री रविवार को सबसे पहले हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के आलमनगर बांगर ग्राम में निर्माण कार्य देखेंगे। इसके बाद वह शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील के पीरू ग्राम जाकर परियोजना की जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे। यहां से मुख्यमंत्री हरदोई के बिलग्राम तहसील के तहत हसनपुरगोपाल में चल रहे निर्माण कार्य को देखेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार, तीनों जिलों में निर्धारित स्थलों पर मुख्यमंत्री को गंगा एक्सप्रेसवे की प्रगति से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी। यह कार्य संबंधित जिला प्रशासन के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
कृषि, पर्यटन, व्यापार और निवेश के मिलेंगे नए अवसर
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) द्वारा निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों को आपस में जोड़ते हुए मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 600 किलोमीटर लंबा होगा। यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को बल देगा, बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों को भी राज्य की मुख्यधारा से जोड़ेगा। कृषि, व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से पैदा होंगे। एक्सप्रेसवे का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर में किया था। इस एक्सप्रेसवे के जल्द पूरा होने की उम्मीद है। यह परियोजना प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण योगदान मानी जा रही है। मुख्यमंत्री स्वयं इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं। इससे सुनिश्चित हो सके कि काम गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।