कैबिनेट निर्णय : यूपी में वाहनों का खरीदना थोड़ा महंगा हुआ, वनटाइम टैक्स में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी में दोपहिया व चार पहिया वाहनों खरीदना थोड़ा महंगा होगा। प्रदेश

लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी में दोपहिया व चार पहिया वाहन खरीदना थोड़ा महंगा हो गया है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों में एक प्रतिशत रोड टैक्स बढ़ा दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब 10 लाख रुपये से कम लागत के चार पहिया नान एसी वाहनों पर 7 प्रतिशत के बजाए 8 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली एसी कार पर अब टैक्स 8 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत हो जाएगा।
इसके अलावा 10 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली चार पहिया वाहन पर अब 10 प्रतिशत की बजाय 11 प्रतिशत टैक्स लगेगा। जहां तक दोपहिया वाहनों की बात है तो 40 हजार से कम कीमत वाले दो पहिया वाहनों पर टैक्स में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इन पर पहले की तरह 7 प्रतिशत टैक्स लगेगा। वहीं 40 हजार रुपये से ज्यादा कीमत वाले वाहनों पर अब 10 प्रतिशत की जगह 11 फीसदी टैक्स लगेगा।
412 करोड़ से अधिक का मिलेगा राजस्व
असल में प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट दे रही है। इसके चलते परिवहन विभाग को 1000 करोड़ रुपये तक सालाना नुकसान हो रहा था। इस खर्च की भरपाई के लिए यह टैक्स वृद्धि की गई है। इससे टैक्स बढ़ाने से 412.19 करोड़ प्रतिवर्ष से अधिक राजस्व मिलेगा। खास बात यह है कि निजी हल्के यात्री वाहनों पर देय एकबार के कर की दर में वर्ष 2015 के बाद कोई वढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, आदि राज्यों में इस श्रेणी के वाहनों पर प्रदेश में प्रचलित दर से अधिक दर प्रभावी है। इसके लिए मोटरयान कराधान अधिनियम में बदलाव किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।