सैन्य अफसरों को भी साइबर और फोरेंसिंक साइंस की ट्रेनिंग देगा यूपीएसआईएफएस
Lucknow News - उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फोरेंसिंग साइंस (यूपीएसआईएफएस) ने पहली बार सेना के अधिकारियों के लिए तीन महीने का प्रोफेशनल डिप्लोमा इन साइबर टेक एंड लीगल गवर्नेस कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स का...

यूपीएसआईएफएस पहली बार सेना के अधिकारियों को देगा ट्रेनिंग डिप्लोमा कोर्स होगा सेना के लिए
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फोरेंसिंग साइंस (यूपीएसआईएफएस) अब सेना के अफसरों को भी साइबर व फोरेंसिंक साइंस की ट्रेनिंग देगा। इसके लिए तीन महीने का प्रोफेशनल डिप्लोमा इन साइबर टेक एंड लीगल गवर्नेस नाम से कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स की मंगलवार को शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन सतर्कता व पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी राजीव कृष्णा ने यूपीएसआईएफएस के डायरेक्टर डॉ. जीके गोस्वामी व मेजर जनरल अनिरुद्ध साखरे की मौजूदगी में किया।
साइबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता जरूरी
डीजी राजीव कृष्णा ने अपने सम्बोधन में कहा कि साइबर सुरक्षा और साइबर युद्ध एक दूसरे से गहराई से जुड़े हैं। देश के रक्षा तंत्र में साइबर सुरक्षा के लिए कई क्षेत्रीय कमाण्ड बनाए गए हैं। कोरोना काल और उसके बाद से अब तक साइबर स्पेस में भागीदारी बढ़ी है। साइबर अपराध अब आम नागरिकों को ही प्रभावित नहीं कर रहा है बल्कि रक्षा स्तर पर साइबर युद्ध के रूप में चुनौती के तौर पर उभरा है। इसका सामना करने के लिए हम लोगों को खुद ही जागरुक और सतर्क रहना होगा। डीजी ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न करा ली गई लेकिन इसमें भी साइबर अटैक का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस समस्या को तुरन्त ही सुलझा लिया गया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ड्रोन फोरेंसिंक का महत्व बढ़ गया है।
वर्तमान युग एआई का है...
यूपीएसआईएफएस के संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वमी ने संस्थान में चल रहे विभिन्न कोर्सों के बारे में जानकारी दी। कहा कि यह युग आर्टिफीशियल इन्टेलिजेन्स (एआई)का है। संस्थान का फोकस विशेष रूप से ‘लॉ विथ लैब पर है। उन्होंने कहा कि संस्थान पहली बार साइबर विषयों पर सैन्य अफसरों को ट्रेनिंग देना जा रहा है। मेजर जनरल अनिरुद्ध साखरे ने कहा कि साइबर स्पेस, युद्ध का पांचवां आयाम बन चुका है। इस साइबर कोर्स में 40 रक्षा कर्मी शिरकत करने जा रहे हैं। इस मौके पर आईआईआईटी के निदेशक प्रो. अरुण मोहन सेरी, आईएएस नेहा जैन, राममनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के प्रो. संजय सिंह्र, संस्थान के अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा के अलावा डीन एसपी राय, अरुणखत्री, एआर सीएम सिंह, श्रुतिदास गुप्ता, पीआरओ संतोष तिवारी, आरआई बृजेश सिंह, विवेक कुमार, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. पोरवी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।